बृजमोहन अग्रवाल जी के उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर हर्ष का *वातावरण - छत्तीसगढ़ महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता महासंघ

बृजमोहन अग्रवाल जी के उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर हर्ष का *वातावरण - छत्तीसगढ़ महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता महासंघ

 महाविद्यालय अतिथि व्याख्यान में एक बार फिर से  उम्मीद की किरण जगी है कई - कई वर्षो से महाविद्यालयों में अनियमित रूप से कालखंड के हिसाब से महज 6 महीने ही सेवा  प्रदान कराने वाले महाविद्यालय अतिथि व्याख्याताओ को जो छत्तीसगढ़ के भिन्न-भिन्न महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा के बगडोर संभालते हुए नित नए आयाम तक पहुंचाने का काम करने वाले अतिथि मैं व्याख्याता में माननिय बृजमोहन अग्रवाल जी के उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर हर्ष का माहौल बना है हमें उम्मीद है  है कि हमारी अनियमित व्यवस्था को प्रतिकाल खंड को समाप्त कर एक सम्मान जनक मासिक वेतनमान निर्धरित करते हुए 65 वर्ष तक की नौकरी सुरक्षा प्रदान करेंगे ताकि हमारी भविष्य सुरक्षित रहे नही निकले जाने के डर भय के साथ शिक्षा देते आ रहें अतिथि व्याख्याता  निश्चित होकर उच्च शिक्षा  विभाग को नित्त नये आयाम तक पहुंचा सके यही उम्मीद के साथ छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिवारे,  छत्तीसगढ़ के सम्भाग अध्यक्ष डॉक्टर आशीषधर दीवान, उपाध्यक्ष प्रेमचंद देवांगन, मीडिया प्रभारी डॉक्टर हेमंत सिरमौर, सलाहकार डॉक्टर प्रवीण कुमार गुप्ता, डॉक्टर सुबोध देवांगन, देवदत्त शर्मा, डॉक्टर दीपक  चंद्राकर, डॉक्टर संतोष तिवारी,रामनारायण खुटे,पटले भैया जी, राकेश गिरी, अजय शर्मा जिनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता महासंघ फल रहे हैं हम सभी को नए उच्च शिक्षा मंत्री महोदया से उम्मीद है कि हमे 65 साल तक जाब सुरक्षा प्रदान कर नियमित व्यवस्था प्रदान करेंl ताकि हम सुचारु  रूप से घर परिवार को चलते हुए उच्च शिक्षा को नए आयाम तक पाहुंचा सके l