पवार क्षत्रिय संगठन द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस
आज 26 जनवरी 2022 को पवार क्षत्रिय संगठन रायपुर द्वारा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
रायपुर । आज 26 जनवरी 2022 को पवार क्षत्रिय संगठन रायपुर द्वारा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र पटेल साहब पवार क्षत्रिय महासभा द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम लिया गया इस कार्यक्रम की अधिकता अध्यक्षता श्री पीआर बिसेन जी द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री. वी . बी.देशमुख साहब संरक्षक एवं एस .एल. रहंगडाले साहब संरक्षक श्री किरण चौहान पूर्व अध्यक्ष एवं महिला अध्यक्षा श्रीमति कल्पना ठाकरे एवं अन्य मान्यवर यहां उपस्थित थे जिन्होंने समाज को एकता के डोर में बांधने और समाज में एकता और संविधान के प्रति हम कितने सजग और सचेत रहे इस पर बात की गई और श्री राजेंद्र पटेल साहब द्वारा समाज में एकता और सामंजस्य बिठाकर हम देश को एकता की डोर में बांध सकते हैं इन बातों और सामंजस्य स्थापित कर देश को एकता इस पर जोर दिया गया यहां हमारी नैतिक जवाबदारी है यह बात रखी पवार क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष श्री रमेश राहंगडाले जीने महिला सशक्तिकरण पर जोर देकर समाज में नारी शक्ति का क्या महत्व होता है यह बताया श्री डॉ नेपालसिह तुरकर महासचिव पवार क्षत्रिय संगठन रायपुर के द्वारा सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया गया यह सूचना श्री देवलाल पारधी जी कोषाध्यक्ष रायपुर द्वारा दी गई