कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में पर्यावरण विद डॉ पाणिग्राही का व्याख्यान । एक पेड़ मां के नाम" पोस्टर विमोचन ।खेजड़ी शमी पौधारोपण संपन्न ।

कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में पर्यावरण विद  डॉ पाणिग्राही का व्याख्यान । एक पेड़ मां के नाम" पोस्टर विमोचन ।खेजड़ी शमी पौधारोपण संपन्न ।

 बागबाहरा -  कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली के भव्य सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम मथुरा द्वारा  विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न प्रदेशों से आए 70 लोगों को हिंदी भाषा के विकास ,उनके विशिष्ठ एवम शोध कार्य के लिए विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान ( डॉक्टरेट के समतुल्य ) प्रदान किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंचासिन पर्यावरण विद डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने पर्यावरण संरक्षण पर अत्यंत ही सारगर्भित बाख्यान दिया , पौधारोपण ,पर्यावरण संरक्षण  , कार्बन उत्सर्जन कम करने ,मानव निर्मित आपदा , संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष  6,एवम 13 , जल संरक्षण ,मृदा संरक्षण ,प्रकृति के पंचतत्व  की शुद्धता ,ग्लोबल वार्मिंग ,जलवायु परिवर्तन पर विस्तृत ब्याख्यान दिया तथा अपने  आने वाली पीढ़ी को जीवन जीने योग्य बेहतर धरती देने हेतु आव्हान किया ।  इस कड़ी मे  विद्यापीठ एवम ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा तैयार  वन महोत्सव 2024की


 थीम एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान " एक पेड़ मां के नाम  " पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ अरविंद कुमार पूर्व कुलपति रानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्व विद्यालय , अतिथि गण डॉ स्वर्णलता पांचाल रिसर्च साइंटिस्ट एम्स  ,सुश्री दीपा मिश्रा प्रख्यात राष्ट्रीय कथा वाचिका , डॉ इंदुभूषण मिश्र कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यापीठ  ,के करकमलों से संपन्न हुआ ।विमोचन के पश्चात  एक पेड़ मां के नाम पोस्टर ,मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,गुजरात ,कर्नाटक ,ओडिशा ,बिहार छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सहित ,10 प्रदेशों को भेजा गया।    इसके पश्चात  अतिथियों ने डॉ पाणिग्राही द्वारा बागबाहरा छत्तीसगढ़ से लाए  5 खेजड़ी शमी के पौधों का  रोपण  कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया  के गार्डन में किया गया। डॉ पाणिग्रही ने बताया कि खेजड़ी के पौधों को दुबई में खेजड़ी वृक्ष को बचाने के लिए 363 अमर शशीदों की स्मृति स्थल बिश्नोई समाज द्वारा निर्मित दुबई में लगाना था ,अपरिहार्य कारणों  से दुबई जाना स्थगित होने से पौधों को दिल्ली में लगाया गया।   संस्था ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा नारी शक्ति को पर्यावरण संरक्षण कार्य से जोड़ने अनेक वर्षों से  छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व तीजा के अवसर पर एक पौधा मायके में दूसरा पौधा ससुराल में कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी ।पर्यावरण संरक्षण एवम पौधारोपण को श्रेष्ठ कार्य एवम आज की आवश्यकता  बताते हुए समस्त अतिथियों ने डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्राही के प्रकृति प्रेम ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पर्यावरण संरक्षण कार्यों की सराहना की ।