गौरव पदयात्रा डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर सहित कांग्रेसियो ने 45 किलोमीटर पदयात्रा पूर्ण कर ली
जैजैपुर विधानसभा गौरव पदयात्रा डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर सहित कांग्रेसियो ने 45 किलोमीटर पदयात्रा पूर्ण कर ली है।
आज बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम करनोद से नकटीडीह, तालदेवरी ,बिर्रा तक किया गया समापन बिर्रा चौक होते हुए यह यात्रा म चंडी देवी में विश्राम किया गया इस अवसर पर डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए कहा है कि देश की प्रगति में कांग्रेस सरकार की योगदान है देश मे जहाँ अन्न पैदा नही होती थी उसे आधुनिकीकरण करने का श्रेय पंडित जवाहर लाल , इंदिरा गांधी जी का है गरीबो को रोटिव्र कपड़ा मकान बेवस्था भी कांग्रेस सरकार ने किया है । मोबाइल जनक क्रांति लाने का कार्य राजीव गांधी ने किया है। नरसिम्हा राव जी ने राम मंदिर प्रवेश द्वार खुलवाने के कार्य और मनमोहन सिंह ने सड़को की जाल सहित पल पुलिया के निर्माण जा श्रेय भी कांग्रेस की देन है । कर्मचारीयो के लिए 6 वा वेतनमान देने का कार्य भी किया है। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में चहुमुखी विकास करने में लगे हुए है। पदयात्रा में अनिल चन्द्रा, नंदकुमार चन्द्रा, रविन्द्र शर्मा, कुशल कश्यप, बालेश्वर साहू, गुलबुद्दीन खान, सुरेन्द्र भार्गव, बलराम चन्द्रा, धनसाय पटेल, राजेश लहरे, नीलम चन्द्रा, शाश्वत धर दीवान, उमा शंकर चन्द्रा, सीताबाई जाटवर सुशीला यादव, सुमित्रा बाई, छोटु दास महंत, सहित सैकड़ों पदयात्री शामिल रहे।