युवा कांग्रेस नेता सहित 4 गुंडा बदमाशों को जिला बदर की सजा
बिलासपुर. जिले के 4 गुंडा बदमाश को कलेक्टर ने 6 महीने के लिए जिला बदर किया है. इसमें युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं. अलग-अलग धाराओं के तहत सभी के खिलाफ अपराध दर्ज है. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गई है. जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए यह कार्रवाई की गई है. इसमें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयकिशन राजू यादव, मैडी राव सहित 4 आरोपियों का जिलाबदर किया गया है। बदमाशों के खिलाफ थानों में जान से मारने की धमकी देने, पॉक्सो, चोरी, गुंडागर्दी, पैसों की अवैध वसूली जैसे कई अपराध दर्ज हैं। जिलाबदर किए गए सभी अपराधियों को 24 घंटे के भीतर शहर छोड़ने कहा गया है। इस दौरान 6 महीने तक उन्हें बिलासपुर जिले के साथ ही जांजगीर-चांपा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही और बलौदाबाजार जिले की सीमा से बाहर रहना होगा। आदेश का पालन नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और FIR भी दर्ज किया जाएगा।जिन बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर का आदेश जारी किया गया है। उनके खिलाफ पास्को, गुंडागर्दी, धमकाने, चोरी, वसूली जैसे मामलों में केस दर्ज है। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थाना में कई गंभीर केस भी है। युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयकिशन यादव के खिलाफ तारबाहर थाना सहित आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुंडागर्दी, गाली-गलौज, मारपीट, चोरी और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। समीर उर्फ बकरा मुड़ी के खिलाफ सिरगिट्टी और आस-पास के थानों में मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौज, एनडीपीएस, अगवा कर शारीरिक शोषण करने और पॉस्को एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मैडी राव के खिलाफ तारबाहर सहित अन्य थानों में अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौज करने के केस दर्ज हैं। विक्की पांडेय के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौज, अवैध रूप से पैसों की वसूली और जान से मारने की नीयत से चोट पहुंचाने और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।