ढाबे पर पुलिस का छापा, 16 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त
कोरबा: ढाबा की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. टीम ने छुरी के राजा ढाबा में छापा मारकर करीब 16 हजार लीटर पेट्रोल-डीजल के साथ टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है. जरकिन और डिब्बो में भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल रखा गया था.