उल्लास नवभारत साक्षरता एंबेसेडर डॉ पाणिग्राही ने की अपील ।
* दुर्ग जिला को पूर्ण साक्षर बनाना है । * दुर्ग जिला तैयार हो रहा है उल्लास नवभारत साक्षरता महापरीक्षा के लिए । परीक्षार्थियों में उत्साह का माहौल ।

70 से 80 वर्ष के उम्रदराज भी तैयार हैं परीक्षा के लिए ।
दुर्ग - नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत " उल्लास नव भारत साक्षरता " कार्यक्रम केंद्र प्रवर्तित कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जो किसी कारण वस शिक्षा से दूर हो गए हैं उन्हें शिक्षा प्रदान कर साक्षर बनाना है जिससे वे सम्मानपूर्ण जीवन जी सकें ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मार्च को होने वाली महापरीक्षा के लिए दुर्ग जिले में शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है ।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु सर्वप्रथम उल्लास केंद्र में 24 सितंबर 2024 को स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर केंद्रों में असाक्षरों को साक्षर बनाने शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिसके अंतर्गत असाक्षरों को उल्लास गीत कविता के माध्यम से ,विभिन्न तकनीकी जानकारी , जोड़ घटाने की अवधारणा ,चित्रों की पहचान ,घड़ी देखकर समय बताना आदि के माध्यम से साक्षर करने का अभियान उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के मार्गदर्शन
में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। आज सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं लाल बहादुर शास्त्री प्राथमिक शाला में उल्लास साक्षरता केंद्र पहुंचकर उल्लास नवभारत साक्षरता " के जिला एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने पठन पाठन कार्यक्रम का लगभग एक घंटे तक जायजा लिया । वालंटियर सुश्री संजना सपहा द्वारा जोड़ घटाना पढ़ाया जा रहा था । डॉ पाणिग्राही ने महापरीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों से बातचीत किया साथ ही कुछ जोड़ने घटाने चित्र आदि के संबंध में प्रश्न भी किया ।जिसका सही उत्तर भी सामने आया। प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ पाणिग्राही ने केंद्र में बैठे 80+ उम्रदराज शांति यादव का उत्साह वर्धन किया तथा सभी से कहा महापरीक्षा के दिन उत्साह के साथ केंद्रों में पहुंचकर परीक्षा देना है तथा दुर्ग जिले के हर असाक्षर को साक्षर बनाना हैं तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश को केरल की तरह पूर्ण साक्षर प्रदेश बनाना है । संकुल समन्वयक श्रीमती प्रीति पंसारी द्वारा महापरीक्षा के लिए विस्तृत में जानकारी दी गई तथा कहा सभी 23 मार्च को परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा जरूर देवें । इस अवसर पर प्रधानपाठक नितिन अग्रवाल ,शिक्षिका श्रीमती जानकी देवांगन उपस्थित रहीं साथ ही उल्लास केंद्र में पढ़ रही बिसनतीन यादव , प्रेमिन साहू ,केशर यादव लक्ष्मीन निर्मलकर, निर्मला साहू ,शांति यादव ,शैल बाई देवदास ,सरस्वती जोशी , बीरम बाई सिन्हा , शांति बाई ,इंदिरा बाई साहू , कली बाई साहू , उपस्थित रहीं ।