PNB ATM में महिला कर्मचारियों से लूट, आंखों में स्प्रे डालकर 50 हजार लेकर फरार बदमाश

PNB ATM में महिला कर्मचारियों से लूट, आंखों में स्प्रे डालकर 50 हजार लेकर फरार बदमाश

जांजगीर-चांपा। जिले में दिनदहाड़े PNB ATM में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अकलतरा थाना क्षेत्र के मिनी माता चौक स्थित PNB ATM में कैश डालने पहुंचीं दो महिला बैंक कर्मचारियों से नकाबपोश बदमाश ने 50 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक, दोनों महिला कर्मचारी दोपहर करीब 12 बजे 8 लाख 50 हजार रुपये लेकर ATM में नकदी भरने पहुंची थीं। उन्होंने 7 लाख 50 हजार रुपये मशीन में डालकर एटीएम को लॉक कर दिया था। इसी दौरान मुंह में गमछा बांधे एक अज्ञात आरोपी अचानक ATM बूथ में घुस आया। आरोपी ने महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे छिड़क दिया, जिससे वे कुछ देर के लिए कुछ देख नहीं पाईं। इसका फायदा उठाकर बदमाश ने उनके पास बचे 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गया। वारदात के बाद ATM परिसर में अफरा-तफरी मच गई।