घरेलू उड़ानों के लिए 18 अक्टूबर से यात्रियों की क्षमता को लेकर पाबंदियां खत्म
घरेलू फ्लाइट्स आगामी सोमवार से पूरी यात्री क्षमता के साथ उड़ानें संचालित कर सकेंगी. 18 अक्टूबर से यात्रियों की क्षमता को लेकर पाबंदी खत्म करने का फैसला किया गया है.
घरेलू फ्लाइट्स आगामी सोमवार से पूरी क्षमता के साथ उड़ानें संचालित कर सकेंगी. 18 अक्टूबर से यात्रियों की क्षमता को लेकर पाबंदी खत्म करने का फैसला किया गया है. सरकार की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई . गौरतलब है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए पिछले साल मई में यात्री क्षमता को लेकर यह पाबंदी लगाई गई थी.
सरकार की घोषणा में यह भी कहा गया है कि यात्री क्षमता संबंधी पाबंदी हटाई गई है लेकिन एयरलाइंस और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा और उन्हें यात्रा के दौरान कोविड अनुरूप व्यवहारको लागू करना होगा. सितंबर में सरकार ने कहा था कि घरेलू उड़ानों में दर्शकों की क्षमता को 72.5 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी किया गया था.