सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सुरक्षित भव: फाऊंडेशन रायपुर और रायपुर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह 2024 राहगीरों के सिग्नल पर खड़े उनके वेटिंग टाइम में एक अनोखे ढंग से जागरूक किया
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सुरक्षित भव: फाऊंडेशन रायपुर और रायपुर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह 2024 के दूसरे दिन मंगलवार को भगत सिंह चौक पर संध्या 4:00 बजे, राहगीरों के सिग्नल पर खड़े उनके वेटिंग टाइम में एक अनोखे ढंग से जागरूक किया गया l
संस्था ने एक रस्सी में कुछ पुरुष महिलाएं और बच्चों के कपड़े ,जो की फटी हालात में और दुर्घनाग्रस्त राहगीरों के खून से लतपत थे ऐसे कपड़ों को प्रदर्शित कर स्पीकर और माइक के माध्यम से उनके ट्रैफिक जॉकी ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद कपड़ों की अगर ऐसी हालत हो जाती है तो शरीर की क्या होती होगी
इसलिए सड़क पर नियंत्रित और नियम अनुसार अपने वाहन का इस्तेमाल करना चाहिए साथी हमेशा एंबुलेंस को सड़क मार्ग तत्काल देना चाहिए
कार्यक्रम में उपस्थित DSP गुरजीत सिंह ट्रैफिक टीचर TK भोई जी, ट्रैफिक पुलिस सहदेव वर्मा, संस्था के चेयरमैन डॉ संदीप धुप्पड़, अध्यक्ष प्रीति मिश्रा, डायरेक्टर केशव राव, कोषाध्यक्ष दीपक मोरियानी, संदीप गर्ग, नरेश अग्रवाल, दीपक शर्मा, TJ पल्लवी यादव, पूजा प्रधान, दीपक दुबे विजय लिलहारे , एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे l