डॉ.मीनकेतन दास सम्मानित,
डॉ.मीनकेतन दास सम्मानित,,,,,,,,,,,,राष्ट्रभाषा मन्दिर सलडीह के राष्ट्रभाषा सेवी साहित्यकार डॉ.मीनकेतन दास को वर्ल्ड चैरिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा टाऊन हॉल पुरी में आयोजित वर्ल्ड चैरिटी अवॉर्ड सेरेमनी में "गेस्ट ऑफ़ ऑनर"से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. मीनकेतन के करकमलों समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले 150 से अधिक व्यक्तियों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि सहित वर्ल्ड किड्स टैलेंटेड अवॉर्ड, वर्ल्ड वूमेन एंपावरमेंट अवॉर्ड,नेशनल बेस्ट सोशल वर्कर अवॉर्ड,डॉ. अम्बे डकर इंटरनेशनल अवॉर्ड,इंटरनेशनल एजुकेशनल अवॉर्ड,नेशनल बेस्ट सिंगर अवॉर्ड, वर्ल्ड टैलेंट अवॉर्ड,इंटरनेशनल हेल्थकेयर अवॉर्ड,इंटरनेशनल जर्नलिज्म अवॉर्ड, वर्ल्ड पीस अवॉर्ड, नेशनल बेस्ट टीचर अवॉर्ड,नेशनल बेस्ट रायटर अवॉर्ड,नेशनल बेस्ट आर्टिस्ट अवॉर्ड, ओडिशा आइकन अवॉर्ड, ओडिशा गौरव सम्मान, प्राईड ऑफ ओडिशा अवॉर्ड, ओडिशा स्टार अवॉर्ड, वूमेन पॉवर अवॉर्ड, डायमंड क्वीन अवॉर्ड, नेशनल साहित्य अवॉर्ड, स्वामी विवेकानंद पीस अवॉर्ड से विभूषित किया गया। मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में डॉ. दास ने बताया कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य संपादित करने वालों को उक्त सम्मानों से सम्मानित करने पर उनके उत्साह द्विगुणित होंगे तथा अधिक ऊर्जस्वित होकर कार्य संपादन करेंगे जो समाज सापेक्ष होगा क्योंकि व्यक्ति के प्रत्येक कार्य का परिणाम आज नहीं तो कल अवश्य ही मिलता है।