बुरे काम का बुरा नजीता: परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान बड़ा धमाका, दो नाबालिग सहित चार लोग घायल
पालघर। बुरे काम का बुरा नतीजा, यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले में से सामने आया है। एक फ्लैट में परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने दौरान धमाका हो गया। इससे दो नाबालिगों सहित एक परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात को मुंबई के बाहरी इलाके नल्ला सोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान महावीर वदार (41 साल), सुनीता वदार (38 साल), कुमार हर्षवर्धन वदार (9 साल) और कुमारी हर्षदा वदार (14 साल) के रूप में की है। पुलिस के अनुसार यह विस्फोट इत्र की बोतलों पर समाप्ति तिथियों को बदलने के प्रयास के दौरान हुआ, एक ऐसी गतिविधि जिसमें ज्वलनशील पदार्थ शामिल हो सकते हैं।