हिंदू नव वर्ष पर भव्य बाइक रैली सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा
हिंदू नव वर्ष पर भव्य बाइक रैली निकालकर बड़ी धूमधाम से तिल्दा नेवरा एवं अनेकों ग्रामो एवं शहरों
में सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा मनाया गया। सदगुरु कबीर सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप नायक ने बताया आज हमारा सदगुरु कबीर सेना का चौथा स्थापना दिवस भी है।जिसे हमारे सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने दिल्ली मुख्यालय में चैत्र नवरात्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार 6 - 4 - 2019 में कार्यकारिणी की आधारशिला रखी थी।
इस कार्यक्रम की तैयारी करने वाले इस वर्ष की युवा सैनिक जो 20 वर्ष से कम आयु के रहे आशुतोष नायक, भोला भीमकर, रितेश पटेल, एवं मढ़ी से वीरेंद्र यादव, खूब दास वैष्णव, माता राधिका वर्मा जी की विशेष भूमिका रही।
जिसे हमारे सदगुरु कबीर सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी --इंदर कोटवानी , एवं दिलीप वर्मा , रायपुर जिला मीडिया प्रभारी --डॉ हेमंत सिरमौर, बलौदा बाजार जिला मीडिया प्रभारी - दीपक वर्मा जी , बिलासपुर जिला मीडिया प्रभारी - भुवन वर्मा जी , खरोरा ब्लॉक से क्षितिज मिश्रा द्वारा कवरेज किया गया सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ द्वारा इनका विशेष धन्यवाद
जिसमें सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर नेपाली, प्रदेश कोषाध्यक्ष योगेश वर्मा जी, कबीर मित्र-शिव पटेल, ललित वर्मा, दिनेश ध्रुव, सतीश सिरमौर, मनीष अग्रवाल, वही महिला कबीर मित्र से,--श्रीमती सत्यभामा पटेल, छाया वर्मा , रीता भीम कर , सुनीता चंद्राकर , मधु वर्मा , भारती वर्मा , नंदिनी नायक , पुष्पलता नायक , प्रिया सिरमोर ,रुचि , रश्मि पूर्वी , दुर्गा बालिकाएं एवं महिलाओं का विशेष योगदान रहा और बढ़-चढ़कर रैली में भाग लिए। शहर के गणमान्य नागरिकों में सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ की हिंदू नव वर्ष की रैली को देखकर उनमें काफी उत्साह देखा गया। शहर में रैली का जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया।
साथ ही सद्गुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ द्वारा हिंदू नव वर्ष जागृति के लिए बलौदा बाजार जिला केंद्र अध्यक्ष विनीत बघेल जी ने बताया गांवों में भी रैली निकाला गया। ग्राम - करही एवं आस-पास के गांवों में भी सदगुरु कबीर सेना छत्तीसगढ़ द्वारा हिंदू नव वर्ष पर रैली का आयोजन किया गया है।