पीएम जन धन योजना के 7 साल : 43.04 करोड़ लाभार्थी, जाने खबर विस्तार से
प्रधानमंत्री जन धन योजना, जिसकी घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में की थी, उसी वर्ष 28 अगस्त इसकी शुरुआत की गई थी।
नई दिल्ली : वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन के रूप में सात साल पहले शुरू की गई पीएम जन धन योजना से 43.04 करोड़ से अधिक लोग आज लाभान्वित हो चुके है। जन धन योजना, जिसकी घोषणा पीएम मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में की गयी थी, उसी वर्ष 28 अगस्त को इस योजना को शुरूवात की गई थी।
ट्विटर पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुये कहा
“आज हम पीएम जन धन के सात साल पूरे कर रहे हैं, यह एक ऐसी पहल है जिसने भारत के विकास पथ को हमेशा के लिए बदल दिया। इसने अनगिनत भारतीयों के लिए वित्तीय समावेशन और गरिमापूर्ण जीवन के साथ-साथ सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। जन धन योजना ने और भी पारदर्शिता एवं विकास में मदद की है,
PMJDY की सातवीं वर्षगांठ पर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना के महत्व को दोहराया।
पीएम जन धन योजना के बारे में जानने के लिए मुख्य बिंदु :
- योजना की शुरुआत के बाद से अब तक 43.04 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को PMJDY के तहत जोड़ा गया है।
- PMJDY खाते मार्च 2015 के 14.72 करोड़ से तीन गुना बढ़कर 18 अगस्त, 2021 तक 43.04 करोड़ हो गए हैं।
- खाताधारकों में 55 फीसदी महिलाएं और 67 फीसदी खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों से हैं.
- कुल 43.04 करोड़ PMJDY खातों में से 36.86 करोड़ (86 प्रतिशत) अभी चालू हैं।
- वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, PMJDY खातों के तहत कुल जमा राशि 1.46 लाख करोड़ रुपये है।
- PMJDY खाताधारकों को जारी किए गए RuPay कार्ड 31.23 करोड़ हैं।
- पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत, COVID-19 लॉकडाउन के दौरान PMJDY के महिला खाताधारकों के खातों में कुल 30,945 करोड़ रुपये जमा किए गये।
- लगभग 5.1 करोड़ PMJDY खाताधारक विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) प्राप्त कर रहे हैं।