दीक्षा नायक 3rdएनटीपीसी नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट जयपुर राजस्थान में आयोजित, 27 फरवरी से 5 फरवरी के बीच 2024, आयोजित प्रतियोगिता में थर्ड (3th )रैंक प्राप्त किया
दीक्षा नायक 3rdएनटीपीसी नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट जयपुर राजस्थान में आयोजित, 27 फरवरी से 5 फरवरी के बीच 2024, आयोजित प्रतियोगिता में थर्ड (3th )रैंक दीक्षा नायक ने प्राप्त किया ,इस अवसर पर प्रदेश तीरंदाजी संघ के संरक्षक बृजमोहन अग्रवाल जीमंत्री CG शासन,संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने दीक्षा नायक को शुभकामनाएं दी बहुत-बहुत बधाई दी और वूमेन एनटीपीसी रैंकिंग टूर्नामेंट आगामी प्रतियोगिता आयोजित है जिस्म भी विश्वास है छत्तीसगढ़ के तीन चार बच्चों शामिल हो रहे हैं, उसमें भी मेडल आने की उम्मीद है,