ट्रैवलर ने पहले बाइक को ठोका फिर टैंकर में जा घुसा, 4 लोगों की मौत, कई गंभीर

ट्रैवलर ने पहले बाइक को ठोका फिर टैंकर में जा घुसा, 4 लोगों की मौत, कई गंभीर

इंदौर। शुक्रवार सुबह मानपुर के भैरव घाट में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।  ट्रैवलर में सवार यात्री महाकाल दर्शन कर कर्नाटक लौट रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इसमें दो कर्नाटक के निवासी बताए जा रहे है। हादसा ट्रैवलर और टैंकर के बीच हुआ।जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रहे ट्रैवलर वाहन ने पहले दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी।इसके बाद वह एक टैंकर में जा घुसा। टक्कर से बाइक सवार युवक उछल कर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गए,जबकि ट्रैवलर वाहन में सवार दो महिला यात्रियों की जान भी चली गई। वाहन में सभी यात्री कर्नाटक के है। वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसा मानपुर के भैरव घाट में हुआ। वाहन में सवार अन्य यात्रियों को भी गंभीर चोट आई है। उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे में बाइक सवार निवासी हिमांशु और शुभम की मौत हो गई। दोनो महू क्षेत्र के ही निवासी है। घायलों में सविता पति तुकाराम, सुभाष रेन, तीरथ पिता रामचंद्र, श्रुति पिता अमर, सागर, भाव सिंह, शिव पिता श्रीकांत, बबीता पति फकीरा, मालती पति कृष्णा, सुनीता पति श्रीकांत, प्रशांत, लता, नीलू और बांगला वडि़यप्पा व अन्य घायल हुए है।