महिलाओं के लिए आवाज उठाती एक थ्रिलर सस्पेंस फिल्म - अ थर्सडे
समीक्षक हरीश कुमार रावटे
हॉट स्टार पर एक फिल्म आई है अ थर्सडे जिसके मुख्य भूमिका में हैं यामी गौतम, नेहा धूपिया ,डिंपल कपाड़िया और अतुल कुलकर्णी । इस फिल्म की कहानी बहुत सिंपल सी है परंतु डायरेक्टर ने बहुत ही रोचक अंदाज से इसे पेश किया है और इस फिल्म की खास बात यह है की यह फिल्म सिर्फ एक दिन थर्सडे यानी गुरुवार के दिन पर बुनी गई है इस फिल्म में यामी नैना जायसवाल का किरदार निभा रही हैं जो 16 बच्चों को बंधक बना के रखती हैं और पुलिसवालों से अपनी मांग मनवाती है । इस प्रक्रिया में कहानी की परतें खुलती जाती है और नए नए ट्विस्ट टर्न्स सामने आते हैं
इस फिल्म में सबसे जानदार अभिनय अतुल कुलकर्णी जी की थी वो एक अलग तरह की ऊर्जा फिल्म में लेकर आते हैं।यामी ने भी अच्छा अभिनय किया थोड़ा शेड्स उनको प्ले करने का मौका मिलता है और कुछ हद तक सफल भी होती हैं
शुरू में यह फिल्म कोई सीरियल टाइप फील हो रहा ,कुछ जगह तो बहुत ही आसानी से अनुमान लगाया जा सकता था की आगे क्या क्या होना है तो टर्न्स और ट्विस्ट हैं पर बहुत कम । बेसिकली यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे को उठाती है ।
कुछ जगह थोड़ा गालियों का प्रयोग हुआ तो परिवार वालो के साथ देखना ठीक नहीं होगा इस बात का ध्यान रखिएगा। ओवरऑल मुझे यह फिल्म एवरेज लगी जैसा इसका शीर्षक था अ थर्सडे जो की वेडनेस डे की तरह इसका भी शीर्षक है वो एक बेहद एपिक फिल्म थी उसके साथ इस फिल्म को तुलना नहीं किया जा सकता वो एक अलग स्तर की फिल्म थी । पर हां यह फिल्म अपने संदेश को बताने में सफल रही । वो संदेश क्या है ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी अगर आपने देख ली है तो अपनी प्रतिक्रिया हमे बताइए