शुरू हो गई भारत से नेपाल के बीच रेल सेवा। जानें- स्टॉपेज, किराया और अन्य जानकारियां
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा शुरू हो गई। यह पिछले 8 वर्षों से बंद थी। इसके बाद फिर से पूरी तरह से नई रेल लाइन बिछाई गई है जिस पर पर हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा।
नेपाल । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा शुरू हो गई। यह पिछले 8 वर्षों से बंद थी। इसके बाद फिर से पूरी तरह से नई रेल लाइन बिछाई गई है जिस पर पर हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा। दोपहर 12:30 बजे जयनगर से चली ट्रेन 2:30 बजे जनकपुर पहुंच गई। शनिवार दोपहर 12:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यात्रियों के लिए यह सेवा 3 अप्रैल से शुरू हुई।
इतनी है स्टेशनों के बीच दूरियां।
बता दें कि जयनगर से इनरबा 4 किमी, एनरबा से खजुली 4.6 किमी, खजुली से महिनाथपुर (हॉल्ट) 6.9 किमी, महिनाथपुर से वेदही 4.4 किमी, वेदही से परवाहा (हॉल्ट) 3.07 किमी, परवाहा से जनकपुर (हॉल्ट) 7.9 किमी व जनकपुर से कुर्था 5.4 किमी है।
8 वर्ष पहले बंद हो गई थी सेवा।
बता दें कि भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा 1937 से ही शुरु थी। पहले लकड़ी धुलाई का काम होता था। 1961 में यात्रियों के लिए सेवा शुरू की गई थी। 2014 से जयनगर-जनकपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। 2014 तक नेपाली नैरो गेज ट्रेन चली, लेकिन ट्रेनों का सफर काफी लंबा होने की वजह से कोयले की खपत ज्यादा होती थी। कोयले से चलने वाली ट्रेन काफी छोटी होती थी। इसकी वजह से लोग खिड़की और दरवाजों पर लटक कर सफर करते थे।ऐसे ही कई कारणों की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
800 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण।
भारत-नेपाल के बीच बनी इस रेलवे लाइन के निर्माण में करीब 800 करोड़ रुपए की लागत आई है। जहां जयनगर से बीजलपुरा और बर्दिबास तक 69.08 किलोमीटर परियोजना के अंर्तगत पहले चरण में करीब 34.9 किलोमीटर लंबी जयनगर से जनकपुरधाम-कुर्था रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। कुर्था से बिजलपुरा तक लगभग 18 किलोमीटर लंबे रेलखंड का भी कार्य पूरा हो चुका है। जबकि नेपाल सरकार बिजलपुरा से बर्दिबास तक 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन जल्द ही करवा देगी।
किराया है काफी सस्ता।
भारत से नेपाल जाने के लिए अब महज 12.50 रुपए लगेंगे। जयनगर से इनर्वा जाने का किराया 12.50 रुपए, खजुरी जाने के लिए 15.60 रुपए, महिनाथपुर जाने के लिए 21.87 रुपए, वैदेही जाने के लिए 28.125 रुपए, परवाहा जाने के लिए 34 रुपए और जनकपुर जाने के लिए 43.75 रुपए और कुर्था जाने के लिए 56.25 रुपए लगेंगे।