रमन का वार-लाशों पर राजनीति सही नहीं, भूपेश का पलटवार-हमने किसी को जाने से नहीं रोका तो हमें क्यों रोक रहे ?
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में प्रदर्शनकारी किसानों की जीप से कुचलकर हुई हत्या की घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंहने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय समेत प्रदेश नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने ट्विट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना बेहद दुःखद है, लेकिन लाशों पर राजनीति करना क्या सही है? बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से कई आदिवासी किसान मारे गये, 5 महीने से वो आंदोलन कर रहे हैं लेकिन क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या भूपेश बघेल में से कौन उनसे मिलने गया. यह दोहरा रवैया क्यों?
रमन सिंह के बयान पर सीएम ने का पलटवार
इधर, रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि शहर में भाजपा को जाने से हमने नहीं रोका. भाजपा वहां खुद नहीं गई, क्यों रमन सिंह आधे रास्ते से लौट कर वापस आ गए. हमने किसी को वहां जाने से नहीं रोका है और जब हम पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं तो हमें क्यों रोका जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में घटनाएं हो रही है, ऐसे में योगी आदित्यनाथ की पूरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.