दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके
दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों विशेषकर जम्मू कश्मीर और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं अफगानिस्तान के साथ ही पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके से लोग सहम गए.
देश के कई इलाकों में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश में था. भूकंप 9 बजकर 31 मिनट पर महसूस किया गया और इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है. गनीमत रही कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 181 किमी नीचे था. अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए. भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप के कारण फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.
उत्तर भारत के कई इलाकों विशेषकर जम्मू कश्मीर और पंजाब के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हिंदूकुश का इलाका पहाड़ी इलाका है, जहां पर आबादी बेहद कम है. साथ ही भूकंप की गहराई ज्यादा होने के चलते नुकसान की बेहद कम आशंका जताई जा रही है.
अफगानिस्तान के साथ ही पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके से लोग सहम गए. इस्लामाबाद और लाहौर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए भारत के अमृतसर में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप के कारण कई लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए.
इससे पहले, आज रात 8:17 बजे अफगानिस्तान में 3.9 तीव्रता का भूकंप आने की भी सूचना है.
अफगानिस्तान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. खासकर हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला में. यह पर्वत श्रृंखला यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है, जो कि भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है.