RBI ने लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया, रेपो दर चार प्रतिशत पर कायम
मुद्रास्फीति के लगातार दो महीने से अपने लक्ष्य से ऊपर रहने के बीच शुक्रवार को केंद्रीय बैंक चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किया वहीं रेपो दर चार प्रतिशत पर कायम है. इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर 4 प्रतिशत व रिवर्स रेपो रेट 3.35 प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं किया है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस अवधि में अर्थव्यवस्था को महामारी के कहर से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने अप्रत्याशित संकट से निपटने के लिए 100 से अधिक उपाय किए हैं. हमने वित्तीय बाजार को चालू रखने के लिए नए और अपरंपरागत उपाय करने में संकोच नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि पिछली एमपीसी बैठक के तुलना में आज भारत बहुत बेहतर स्थिति में है और विकास की गति मजबूत होती दिख रही है. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति ट्रेजेक्टरी अनुमान से अधिक अनुकूल हो रही है.बता दें कि एक सर्वे से 30 अर्थशास्त्रियों ने उम्मीद जताई थी कि केंद्रीय बैंक लगातार आठवीं बार नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखेगा.