रबी फसल के लिए नहर में जल निकासी आदेश देने हेतु, जिला कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा को डॉ चौलेश्वर चंद्राकर एवं प्रतिनिधियों ने आभार प्रकट किया
3 नवंबर को जांजगीर-चाम्पा के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर एवं प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में रबी(दलहन और तिलहन) फसल हेतु ज्ञापन सौंपते हुए नहरों में पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पत्र दिया था ,जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने अधिकरियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में त्वरित निर्देश दिए , वर्तमान में रबी फसल हेतु नहरो में जल पूर्ति के कार्य आरंभ हो गया ,जिसमे जल उपयोगिता समिति की बैठक का भी उल्लेख किया गया था,साथ ही कृषक कल्याण समिति के सदस्यों ने डॉ चौलेश्वर के साथ यह बात रखी थी, चूंकि छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी सरकार के मंशानुरूप जिला प्रशासन ने उपरोक्त ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए रबी फसल हेतु नहरों में जल आपूर्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण की एवं नहरों में पानी छोड़ दिया गया हैं, इस हेतु जिला कलेक्टर से मिलकर डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर,पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू,लव तिवारी,गोरे लाल बर्मन एवं प्रतिनिधियों द्वारा आभार प्रकट किया गया