शासकीय नवीन महाविद्यालय अमलीडीह में मनाया गया हिंदी दिवस
रायपुर। शासकीय नवीन महाविद्यालय अमलीडीह में 14 व 15 सितंबर को हिंदी दिवस आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. पीयूष कुमार ( बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय आरंग जिला, रायपुर छ.ग) उपस्थित थे | कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय गीत एवं सरस्वती वंदना से किया गया तथा विभिन्न प्रतीयोगीताओ का आयोजन किया गया जिसमें भाषण , कविता एवं स्लोगन जैसी प्रतियोगिताओं में छात्र - छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रस्तुति दी गयी | भाषण प्रतियोगिता में देवा साहू को एवं कविता लेखन में कोमल चौहान को प्रथम पुरुस्कार प्रदान किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. पीयुष कुमार ने छात्र – छात्राओं को हिंदी का समाजिक जीवन तथा रोजगार के क्षेत्र में कैसे उपयोग करे उस पर विस्तार पुर्वक जानकारी प्रदान की | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अविनाश कुमार लाल ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों क्रमश: प्रो. पीयूष , राकेश सिंह एवं राधेश्याम (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन) तथा व्याख्याता हिंदी शा. उ. मा. शाला, अमलीडीह श्रीमती चित्रलेखा बंजारे को धन्यवाद देते हुए कहा कि निकट भविष्य में और भी ऐसे आयोजन किये जायेंगे जिसमे आप सब से सहयोग आपेक्षित है | महाविद्यालय के समस्त स्टाफ क्रमश: प्रो. अल्का मेहता, डा. हेमंत, डा. स्वाति शर्मा, डा. हेमलता साहू, प्रो. सोनम बैस, डा. शबनम, प्रो. अदिति थवाईत, प्रो. यामिनी साहु, और प्र. कलम रेखा व ऑफिस स्टॉफ श्री गुरू चरण मनहरे, श्री पुरुषोत्तम साहू व राहुल सोनवाने का सक्रिय और महत्वपूर्ण योगदान रहा। नए महाविद्यालय के नए छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया|