दिवाली लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त
आज का पंचांग 12 नवंबर 2023: आज दीपों का उत्सव दिवाली मनाई जा रही है. अमावस्या तिथि में प्रदोष काल आज प्राप्त होने से दिवाली मनाई जा रही है. आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, स्वाति नक्षत्र, आयुष्यमान योग, शकुनी करण, रविवार दिन और पश्चिम का दिशाशूल है. अमावस्या तिथि का प्रारंभ 02:46 बजे से होगा. दिवाली की पूजा सूर्यास्त के बाद होगी क्योंकि उस समय से ही प्रदोष काल का प्रारंभ होता है. दिवाली पर आयुष्यमान और सौभाग्य योग के अलावा स्वाति नक्षत्र है. दिवाली पूजा का मुहूर्त शाम 05:39 बजे से 07:35 बजे तक है. शुभ समय में माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति स्थापना करके विधिपूर्वक पूजन करें. माता लक्ष्मी को खीर, खील, बताशे और गणेश जी को लड्डू या मोदक का भोग लगाएं. गणेश और लक्ष्मी जी के लिए घी के दीपक जलाएं. आरती करके पूरे घर को दीयों की रोशनी से सजाएं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली पर लक्ष्मी पूजा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
आज रविवार के दिन ग्रहों के राजा सूर्य की पूजा करें. जो लोग आज रविवार व्रत हैं, वे नमक का सेवन न करें. सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. उसमें लाल फूल, लाल चंदन, गुड़ आदि डालकर अर्घ्य दें. सूर्य चालीसा और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इससे सूर्य कृपा प्राप्त होगी. कुंडली का सूर्य दोष दूर होगा. सूर्य के मजबूत होने से कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. पिता का सहयोग प्राप्त होता है. राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ा पद मिल सकता है. दिवाली पर आप लक्ष्मी स्तोत्र या कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होता है.
दिवाली लक्ष्मी पूजा का शाम का मुहूर्त: 05:39 बजे से 07:35 बजे तक
दिवाली लक्ष्मी का निशिता काल मुहूर्त: रात 11:39 बजे से देर रात 12:32 बजे तक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:50:00 AM
सूर्यास्त – 05:56:00 PM
चन्द्रोदय – 30:27:59 AM
चन्द्रास्त – 16:42:59 PM
चन्द्र राशि – तुला
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 10:48:13
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – कार्तिक
शुभ समय – 11:43:27 से 12:26:40 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 16:02:45 से 16:45:58 तक
कुलिक– 16:02:45 से 16:45:58 तक
कंटक– 10:17:01 से 11:00:14 तक
राहु काल– 16:33 से 17:56 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 11:43:27 से 12:26:40 तक
यमघण्ट– 13:09:53 से 13:53:06 तक
यमगण्ड– 12:05:04 से 13:26:05 तक
गुलिक काल– 15:09 से 16:33 तक