स्व. कुलदीप निगम की 21वीं पुण्यतिथि पर अनेक स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई

Gunanidhi Mishra

स्व. कुलदीप निगम की 21वीं पुण्यतिथि पर अनेक स्थानों पर श्रद्धांजलि दी गई

रायपुर।    प्रेस क्लब रायपुर के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य एवं प्रथम महासचिव और पत्रकार स्व. कुलदीप निगम की 21वीं पुण्यतिथि पर 16 दिसंबर को उनके सम्मान में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा  छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया साथ ही परिषद के कोषाध्यक्ष स्व. जे. पी. साबू जी को भी श्रंद्धाजलि दिया गया । परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्रेश शाह 
 ने स्व. निगम के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के बच्चों को वीरता पुरस्कार दिलवाने में उनके अथक प्रयासों की चर्चा करते हुए  उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को बताया। श्रद्धांजलि सभा मे संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने स्व. साबू जी के योगदान को रेखांकित करते हुए याद किया साथ ही स्व. निगम के नाम राज्य वीरता पुरस्कार का नामकरण करने हेतु पूर्व में परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए पुनः कार्यवाही पूर्ण करने का आह्वान किया । ज्ञातव्य हो कि  स्व. कुलदीप निगम के निधन के पश्चात राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति की  बैठक दिनांक 22 अप्रैल 2003 में स्व. निगम को श्रद्धांजलि देने के पश्चात एजेंडा क्रमांक 15 अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषय के खण्ड 4 में निर्णय लिया गया कि श्री कुलदीप निगम के नाम पर राज्य स्तरीय शौर्य पुरस्कार दिया जाय । इस बैठक की अध्यक्षता तत्कालीन राज्यपाल महामहिम दिनेश नंदन सहाय एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अजित जोगी , उपाध्यक्ष महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती गीता देवी सिंह एवं शिक्षा मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इस हेतु पूर्व में भी पत्रकार संगठन द्वारा  शासन से राज्य वीरता पुरस्कार को स्व. निगम के नाम करने की मांग किया गया है।


 इस अवसर सभा में उपस्थित सभी लोगों ने स्व. साबू एवं स्व. निगम के चित्र  पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रदांजलि अर्पित की।


स्व. कुलदीप निगम की पुण्यतिथि पर माना कैम्प स्थित कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुजुर्गों को फल वितरित किया गया ।  माना कैम्प में  ही छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग बाल गृह ( बालक ), खुला आश्रय ,  बाल जीवन ज्योति पुरानी बस्ती में भी स्व. निगम के चित्र में माल्यार्पण कर  बच्चों को चिप्स , कुरकुरे ,चॉकलेट वितरण किया गया ।   स्व. निगम के पैतृक गृह ग्राम नर्रा के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  में भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समाजसेवा के कार्यों का स्मरण किया गया । पुष्पांजलि कार्यक्रम के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्रेश शाह , उपाध्यक्ष डॉ कमल वर्मा , महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी , संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल , इंदिरा जैन , राजेन्द्र निगम कार्यकारिणी सदस्य संजीव बसंत हुददार , प्रभा शेन्द्रे , पूजा मिसलवार , संगीता जग्गी , स्वेता सिंह , जितेन्द्र मिश्रा कुलदीप निगम वृद्धाश्रम के सचिव बिमल घोषाल, कृष्ण कुमार निगम निगम  , पारुल चक्रवर्ती , लीला यादव , एवं समस्त कर्मचारी  उपस्थित हुए।