हार के बाद पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, कैसे ट्रॉफी लेकर मैदान से भागे मोहसिन नकवी?

एशिया कप 2025 का खिताब भारत जीतने में सफल रहा। एशिया कप 2025 आगाज के साथ ही चर्चा में बना हुआ था और फिर जब टूर्नामेंट का आगाज हुआ तो भारत और पाकिस्तान के बीच जमकर विवाद देखने को मिला।
टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल से पहले 2 बार पाकिस्तान टीम से सामना हुआ और दोनों ही बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में भी अपना स्टैंड कायम रखा और किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद जब चैंपियन टीम को ट्रॉफी देने की बात आई तो बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
मोहसिन नकवी की शर्मनाक हरकत
दरअसल, टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर मंच पर भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया।
टीम इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी और मेडल नहीं लेंगे। ऐसे में मोहसिन नकवी सिर्फ हाथ मलते रह गए। काफी देर इंतजार करने के बाद जब टीम इंडिया मंच पर ट्रॉफी लेने नहीं आई तो मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर मैदान से तेजी से होटल की तरफ निकल लिए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में मोहसिन नकवी तेजी से चलते हुए मैदान के बाहर जाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, उनके पीछे-पीछे एक ऑफिशियल एशिया कप की ट्रॉफी ले जाता दिखाई पड़ रहा है। क्रिकेट फैंस ने इस हरकत को शर्मनाक करार दिया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB और मोहसिन नकवी की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
मोहसिन नकवी भले ही ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए लेकिन टीम इंडिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव को इससे खास फर्क नहीं पड़ा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही मंच पर एशिया कप की जीत का जश्न मनाया। इसके बाद सोशल मीडिया AI से बने कई फोटोज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने लगे, जिसमें भारतीय खिलाड़ी वर्चुअल ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं। सूर्यकुमार ने भी अपनी टीम को असली ट्रॉफी करार दिया।