छ.ग. विद्युत मंडल (CSPDCL) के 2 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे अंडर कवर्ड केवल लाईन विस्तार कार्य का विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया भूमिपूजन
झुलते लटकते तरों को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से जगन्नाथ मंदिर के चारो ओर होगा अंडर कवर्ड केवल लाईन कार्य का विस्तार : पुरन्दर मिश्रा
रायपुर: 29 सितम्बर (छ.ग.) राज्य विद्युत मंडल के 2 करोड़ 15 लाख रूपये की स्वीकृति से बनने जा रहे अंडर कवर्ड केवल लाईन विस्तार कार्य का विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने आज भूमिपूजन किया यह कार्य गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर के चारों ओर झुलते लटकते तारों को सुव्यवस्थित करने के दृष्टिकोण से किया गया है।
बता दे कि विधायक मिश्रा ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के समय इन सभी झुलते लटकते तारों के कारण रथ को गंतव्य स्थल से मंदिर तक लाने ले जाने में कई प्रकार की परेशानियां होती है साथ ही इन झुलते लटकते तारों के कारण क्षेत्र में कई अन्य समस्याओं के साथ करेंट लगने का भी खतरा बना रहता है।
उक्त भूमिपूजन में विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा के साथ अशोक दुबे, प्रमोद साहू, रोहित साहू, खगपति सोनी, छ.ग. विद्युत मंडल (CSPDCL) के अधिकरी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधी सहित स्थानीयजनों की उपसिथति रही।