खड़ी ट्रक से टकराया बाइक, तीन युवकों की मौत

खड़ी ट्रक से टकराया बाइक, तीन युवकों की मौत

राजनांदगांव   नेशनल हाईवे में स्थित चिचोला-पाटेकोहरा बेरियर के पास बुधवार की सुबह 11 से 12 बजे के आसपास एक खड़ी ट्रक से टकराने से बाईक में सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चिचोला पुलिस मृतकों की शिनाख्ती में जुटी हुई है। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पाटेकोहरा बेरियर से नागपुर दिशा में एक ट्रक सड$क किनारे खड़ी थी, इसी दौरान एक बाईक में सवार तीन युवक सीधे खड़ी ट्रक से टकरा गए। मौके पर एक युवक की मौत हो गई जबकि हादसे में घायल दो युवकों की राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक तेज रफ्तार में थे। संभवत: बाइक चलाने के दौरान सामने खड़ी ट्रक पर नजर नहीं पड़ी जिसके चलते यह हादसा हुआ।