10वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप सह प्रो नाईट फाइट (06 - 08 जनवरी 2024) खण्डवा (मध्यप्रदेश) के 08 स्वर्ण सहित 10 पदक विजेता और "बेस्ट डिसिप्लिन टीम" ट्रॉफी विजेता छ ग दल के रायपुर के सदस्यों का आज रायपुर रेलवे स्टेशन में शानदार स्वागत
10वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप सह प्रो नाईट फाइट (06 - 08 जनवरी 2024) खण्डवा (मध्यप्रदेश) के 08 स्वर्ण सहित 10 पदक विजेता और "बेस्ट डिसिप्लिन टीम" ट्रॉफी विजेता छ ग दल के रायपुर के सदस्यों का आज रायपुर रेलवे स्टेशन में शानदार स्वागत किया गया।
10 जनवरी 2024 को रायपुर के खिलाड़ियों, अधिकारियों के छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से लौटने पर परंपरागत तरीक़े से थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन के नेतृत्व में कु अन्नू कँवर, महेंद्र साहू, मो हैदर, कु पूनम साहू, श्रीमती तिलका साहू सहित खिलाड़ियों के परिजनों ने खिलाड़ियों, अधिकारियों को फूलमालाओं से लाद दिया।
उल्लेखनीय है कि रायपुर की कु प्रियंका साहू ने दो स्वर्ण, कु मंजू साहू, कु दृष्टि पटेल और प्रणव साहू ने एक - एक स्वर्ण जीता था जबकि सदानंद प्रसाद भंजदेव ने रजत और यश राय ने काँस्य पदक जीता था।
छ ग थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन प्रतियोगिता के चीफ जज, कु टिकेश्वरी साहू रेफरी और कु पल्लवी साहू ने टीम कोच थी।