अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कान्यकुब्ज महिला मंडल ने हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत एवं भजन का भव्य आयोजन किया
रायपुर | अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर की महिला मंडल द्वारा आशीर्वाद भवन बैरन बाज़ार रायपुर में हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत एवं भजन का भव्य आयोजन किया गया|
जासु बिरहँ सोचहु दिन राती। रटहु निरंतर गुन गन पाँती॥
रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता। आयउ कुसल देव मुनि त्राता
भावार्थ - जिनके विरह में आप दिन-रात सोच करते (घुलते) रहते हैं और जिनके गुण समूहों की पंक्तियों को आप निरंतर रटते रहते हैं, वे ही रघुकुल के तिलक, सज्जनों को दुःख देने वाले और देवताओं तथा मुनियों के रक्षक श्री राम जी सकुशल आ गए
शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में हम सबके आराध्य प्रभु रघुनंदन राघव राम लला में निर्मित भव्य दिव्य मंदिर में भावों से भरे संकल्प स्वरूप सिंहासन पर प्रतिष्ठित हुए | इस अवसर पर महिला मंडल की उपस्थित महिलाओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत एवं नृत्य और भजन की सुंदर प्रस्तुति दी| कार्यक्रम का समापन राम लला जी की आरती और प्रसाद वितरण कर किया गया| इस अवसर पर कान्यकुब्ज सभा शिक्षा मंडल के कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला मंडल के सदस्य सहित बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहें |