शादी पार्टी में खाना खाने के बाद कई लोगों को हुई फूड प्वाइजनिंग, 6 साल की बच्ची की मौत
बिलासपुर। शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब खाना खाने के बाद परिवार के दर्जन भर सदस्यों और मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी-दस्त होने लगी, तब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान फूड प्वाजनिंग से एक 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, लोगों का सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा का है।भदौरा के पूर्व उपसरपंच राजेंद्र राठौर ने बताया कि 14 को बारात लौटने के बाद रिश्तेदारों और मेहमानों ने भोजन किया। फिर दूसरे दिन 15 अप्रैल की सुबह भी भोजन का इंतजाम था। लेकिन, रिश्तेदारों और मेहमानों के खाना खाने के पहले ही तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। जिसके बाद करीब दर्जन भर लोगों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।इस दौरान धनीराम टंडन की 6 साल की बेटी सिद्धी की हालत गंभीर होने पर उसे बिलासपुर रेफर किया गया, जहां से उसे प्राइवेट अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार के पांच से छह सदस्यों का सिम्स में इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार ग्राम भदौरा में कुर्रे परिवार में लड़की की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए सरगवां के रिश्तेदार गोपाल टंडन (44) अपनी पत्नी व बच्चों के साथ भदौरा आए थे। परिवार में 14 अप्रैल को बारात स्वागत करने की तैयारी चल रही थी। परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और मेहमानों का खाना चल रहा था। इस दौरान भोजन करने के बाद कुछ लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी।