संबित पात्र के बयान के बाद विपक्ष हमलावर, भाजपा ने भी किया पलटवार...
ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है। दरअसल संबित पात्रा ने 'भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त' बता दिया है। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने माफी मांग ली और कहा कि, मैं कहना चाहता था कि, पीएम मोदी भगवान जगन्नाथ के परम भक्त हैं।
उनके भाषण के कुछ देर बाद ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ पूरे ओड़िशा की अस्मिता से जुड़े हैं, पूरी दुनिया में उनके भक्त हैं, ऐसे में संबित का बयान बेहद आपत्तिजनक है। इसके बाद बीजू जनता दल ने ओड़िशा में इस बयान को ऐसा मुद्दा बनाया कि कुछ घंटे के भीतर ही संबित ने अपने बयान से माफी मांग ली। यह भी कहा कि वे अपने बयान से बेहद दुखी हैं और मंगलवार से तीन दिन का प्रायश्चित व्रत करने जा रहे हैं। उन्होंने व्रत शुरू भी कर दिया है।
संबित पात्रा ने गलत नहीं कहा है : पुरंदर मिश्रा
संबित पात्रा के बयान पर छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, संबित पात्रा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। भक्त और भगवान के बीच अलौकिक संबध होता है। कभी भक्त भगवान का, कभी भगवान भक्तों का नाम लेते हैं। ओडिशा की संस्कृति में भगवान भक्तों से मिलने बाहर निकलते हैं। संबित पात्रा की जबान फिसली पर भावना गलत नहीं थी।