बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित
बस्तर । बस्तर की प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान निलंबित हो गईं हैं। इन पर कोरोना काल के दौरान साल 2019 में भंडारण नियमों के विरुद्ध सूखा राशन क्रय करने का आरोप लगा था.कोविड काल के दौरान सूखा राशन खरीदा जाना था।वहीं राशन खरीदने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्रीय भंडारण नेफाक, एनसीसीएफ के माध्यम से सूखा राशन सामग्री का क्रय नियमों के विरुद्ध खरीदी की थी। जिसकी विभागीय जांच भी की जा रही थी। अब छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव गंगाधर वाहिले ने निलंबन की कार्रवाई की है। भारती प्रधान को निलंबन के दौरान संभागीय संयुक्त संचालय बस्तर कार्यालय में अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। भारती प्रधान के निलंबन के बाद शिक्षा विभाग ने बलिराम बघेल को आगामी आदेश तक प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है।