रायपुर कान्वेंट स्कूल अमलीडीह में पोषक शाला अभियान सम्पन्न...
पोषक शाला अभियान के अंतरगत नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह द्वारा रायपुर कन्वेंट स्कूल की 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को संबोधित कर उन्हें महाविद्यालय में उपलभ्ध सुविधाएं और विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। महाविद्यालय की उपलब्धियां से उन्हें अवगत कराया गया एवं महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं की जानकारी भी दी गई ।विद्यालय के छात्र/ छात्रायों को NEP 2020 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई की किस प्रकार विद्यार्थी अपने अध्यनरत विषय के अलावा अपने रुचि के विषय का चयन कर सकते हैं एवं Multiple Entry और Exit की जानकारी भी दी गई। महाविद्यालय के अनुभवी फैकेल्टी ,ग्रंथालय की सुविधा , शैक्षणिक एवं शैक्षणेत्तर गतिविधियां एवं खेल सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान एवं NEP 2020 से संबंधित एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियां का एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया ।इसके पश्चात विद्यार्थियों से शालेय स्टाफ एवं प्राचार्य का फीडबैक भी लिया गया।पोषक शाला अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की ओर से डॉ प्रीता लाल,डॉ हेमंत सिरमौर,डॉ अनुरोध बनोदे,Nep Ambassador ऋतंभरा गुप्ता,छात्र तुषार जसवानी,आदित्य तिवारी,अरुणेश वर्मा और मयंक तिवारी उपस्थित रहे।