नगर निगम के कचरा डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग

नगर निगम के कचरा डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग

दुर्ग। नगर निगम के कचरा डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि  सुराना कॉलेज के सामने दुर्ग निगम के कचरा डंपिंग यार्ड में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल टीम को रवाना किया गया। वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सावधानी पूर्वक निगम के कचरा डंपिंग यार्ड में घुस कर भीषण आग को बड़ी मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया गया।आग पर क़ाबू पाने में तीन अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया और आग को आसपास खड़े वाहन और दुकानों की तरफ स्थानों में बढ़ने से रोका ।फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। टीम में अग्निशमन दल प्रभारी महेन्द्र चंदेल , घनश्याम यादव, अग्निशमन कर्मी राजेश , रमेश, भीषम भूपेश, धनऊराम ,हीरामन ,जितेन्द्र शामिल थे।