रंजीत रंजन के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल कड़ी आपत्ति, कहा-पहले छत्तीसगढ़ को अच्छे से जान ले, फिर बयान दें। ''नक्सलवाद को सही ठहराने वाली राज्यसभा सांसद को छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं''
कांग्रेसी विचारधारा ने ही नक्सलवाद जैसी तमाम गतिविधियों को दिया बढ़ावा: बृजमोहन अग्रवाल
छत्तीसगढ़ के कोटे से चुनी गईं कांग्रेस राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के तीन दिवसीय बस्तर दौरे के दौरान विवादित बयान दिया, कहा कि - सभी नक्सली गलत नहीं होते हैं, नक्सलवाद गलत नहीं है। इस बयान पर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि रंजीत रंजन जी यहां की सांसद जरूर बन गईं हैं, लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। हम शुरू से ही कहते आये हैं कि नक्सलवाद का अगर कोई जन्मदाता और संरक्षक है, तो वो कांग्रेस पार्टी है।
उन्होंने कहा कि रंजीत रंजन का ये कथन नक्सल और नक्सलवादी गलत नहीं होते, सरासर गलत है। अगर छत्तीसगढ़ का विकास अवरुद्ध हुआ या देश का विकास अवरुद्ध हुआ है, तो उसमें पूर्ण रूप से नक्सलवाद व उनके समर्थकों का हाथ रहा है। कांग्रेस ने ही नक्सलवाद को बढ़ाया है कांग्रेस की विचारधारा, इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा देती रही है। आज मोदी जी व अमित शाह जी के नेतृत्व में नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया जा रहा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा कि रंजीत रंजन जी अगर छत्तीसगढ़ आई हैं तो पहले छत्तीसगढ़ को जान ले पहचान ले, फिर सोच समझकर ही कुछ बयान दें।