शराब घोटाला केस: सौम्या चौरसिया ने EOW गिरफ्तारी के डर से हाईकोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रह चुकी सौम्या चौरसिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर सता रहा है। इसी आशंका के चलते सौम्या चौरसिया ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
हाईकोर्ट में हुई प्रारंभिक सुनवाई के दौरान शासन की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है, जिस पर अदालत ने सहमति जताते हुए अब मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को तय की है। गौरतलब है कि शराब घोटाले के मामले में ED पहले ही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, EOW ने उन्हें इस प्रकरण में प्रोडक्शन वारंट पर लेने के लिए ED की स्पेशल बेंच में आवेदन प्रस्तुत किया है।
सौम्या चौरसिया के अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिहा ने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई है। उनका कहना है कि ढाई साल पुराने इस मामले में सौम्या का कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है, बावजूद इसके उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मामलों का ट्रायल 13 जनवरी से शुरू होना है। ED के अनुसार इस घोटाले में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितताओं का खुलासा हुआ है, जिसमें तत्कालीन सरकार के दौरान बड़े अधिकारियों और कारोबारियों की संलिप्तता सामने आई है।



