इंस्टाग्राम बना मौत का वजह: पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का रचा नाटक
मनेंद्रगढ़ इंस्टाग्राम पर आए एक मैसेज को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। यह सनसनीखेज घटना एमसीबी जिले के खड़गवां विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लकड़ापारा की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम लकड़ापारा निवासी देवनारायण और उसकी पत्नी रवीना के बीच इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति से बातचीत को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था। आरोपी पति का आरोप था कि रवीना सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती थी, जिसे लेकर वह कई बार उसे समझाइश दे चुका था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते-देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
विवाद के दौरान गुस्से में देवनारायण ने रवीना को धक्का दे दिया, जिससे उसका सिर पास में रखी चारपाई से टकरा गया। गंभीर चोट लगने से वह अचेत होकर गिर पड़ी और नाक से खून निकलने लगा। पत्नी को मृत समझकर आरोपी ने गमछे से फंदा बनाकर उसे पंखे से लटका दिया और मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने पहले इसे आत्महत्या समझा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की अंदरूनी हड्डी टूटने की पुष्टि हुई और फांसी से मौत की संभावना खारिज हो गई। सख्त पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने देवनारायण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना घरेलू विवादों और सोशल मीडिया से उपजे तनाव के खतरनाक परिणामों की ओर इशारा करती है।



