दुबई में रची गई थी संभल हिंसा की साजिश, गुलाम ने किया खुलासा...

दुबई में रची गई थी संभल हिंसा की साजिश, गुलाम ने किया खुलासा...

त्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस गिरफ्त में आए दीपासराय निवासी गुलाम ने इस पूरे मामले को शारिक साटा गिरोह की साजिश बताया है। पुलिस पूछताछ में उसने कहा, संभल हिंसा की साजिश दुबई में रची गई थी। जिसमें जामा मस्जिद का सर्वे न होने देने का टॉस्क दिया गया था।

पुलिस के मुताबिक, गुलाम ने यह भी माना कि हिंसा के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ उसने भी गोली चलाई थी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी। उसने यह भी बताया कि अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और उसके साथियों की हत्या का प्लान भी था। ताकि, शहर में कर्फ्यू लग जाए और इसके बाद आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा सके।

बता दें कि संभल पुलिस ने आरोपी दीपासराय निवासी गुलाम को रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 32 बोर की 2 पिस्टल, एक 9 एमएम की देशी पिस्टल और एक तमंचा सहित 15 कारतूस बरामद हुए हैं।