रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ जिला पटवारी संघ अध्यक्ष

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार 3 सितंबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष एवं हल्का पटवारी क्रमांक 42-43 मंडला के पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
9,000 रुपये की रिश्वत मांगने का मामला
ग्राम डोकराभांठा निवासी किसान भागचंद कुर्रे ने आरोप लगाया था कि पर्चा और फौती उठाने के नाम पर पटवारी ने उससे 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सौदा 9,000 रुपये में तय हुआ। परेशान किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की।
एसीबी का जाल और गिरफ्तारी
शिकायत पर एसीबी ने योजना बनाई और न्यायालय परिसर के सामने पटवारी के अस्थायी कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही किसान ने 9,000 रुपये की रिश्वत सौंपी, एसीबी टीम ने पटवारी को गुलाबी नोटों सहित धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तारी के बाद हंगामा
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही शहर में सनसनी मच गई। पटवारी संघ के कई सदस्य मौके पर पहुंच गए और “धर्मेंद्र भैया, हम आपके साथ हैं” के नारे लगाने लगे।
जिले में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही
गौरतलब है कि धर्मेंद्र कांडे जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष भी है। उसकी गिरफ्तारी को जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।