तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिरी: दो युवकों की मौत, चालक पर केस दर्ज

तेज रफ्तार कार गड्ढे में गिरी: दो युवकों की मौत, चालक पर केस दर्ज

दुर्ग   लिटिया-बोरी मार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में भिलाई निवासी आशीष चौधरी और ए. रवीश कुमार की मौत हो गई, जबकि चालक दीपक सिंह घायल हो गया।

बोरी पुलिस के अनुसार, 19 सितंबर की रात करीब 9 बजे कार क्रमांक CG-08-AN-3214 को दीपक सिंह शराब के नशे में तेज गति से चला रहा था। ग्राम बड़े पूरदा के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में उतर गई। घायलों को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।

मृतक आशीष चौधरी के रिश्तेदार रिंकू सिंह ने पुलिस को बताया कि चालक दीपक सिंह शराब के नशे में वाहन चला रहा था और उसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने आरोपी चालक दीपक सिंह के खिलाफ धारा 105-BNS, 184-LKS और 185-LKS के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।