साधु के भेष में आए ठगों ने महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर 9 हजार रुपये उड़ाए

राजधानी में ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बेहद चौंकाने वाला है, जिसमें साधु बने दो अज्ञात ठगों ने एक महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर 9 हजार रुपये ठगे और फरार हो गए।
क्लिनिक में घुसे साधु
मामला शंकर नगर स्थित सुधा सूरज फर्टिलिटी केयर क्लिनिक का है। पीड़िता डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर दोपहर करीब 3 बजे वह अपने स्टाफ के साथ क्लिनिक में बैठी थी। तभी साधु के भेष में दो व्यक्ति खिड़की से झांकते हुए अंदर आए। स्टाफ ने उन्हें पैसे देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने इलाज का बहाना बनाकर महिला डॉक्टर से बातचीत शुरू की।
हिप्नोटाइज कर निकलवाए रुपये
बातचीत के दौरान ठगों ने डॉक्टर से निजी जानकारी ली और धीरे-धीरे उसे अपने प्रभाव में ले लिया। हिप्नोटाइज करने के बाद महिला डॉक्टर से परमजीत नामक यूपीआई अकाउंट में 9 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जाते समय आरोपी कुछ तस्वीरें और सामान भी वहीं छोड़ गए।
सामान्य होने पर खुला राज
डॉक्टर जब सामान्य हुईं तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
राजधानी में बढ़ी ठगी की वारदातें
हाल के दिनों में रायपुर में साइबर ठगी से लेकर नकली डिलीवरी तक के मामले बढ़े हैं, लेकिन हिप्नोटाइज कर ठगी करने का यह अनोखा मामला पुलिस के लिए नई चुनौती बन गया है।