पुलिस की दबंगई: पहले युवक को घायल किया, फिर उसी के खिलाफ दर्ज की FIR

बलौदाबाजार में पुलिस की कथित दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शराब दुकान के बाहर खड़े एक युवक को पुलिस ने इतनी जोर से लात मारी कि उसके थैले में रखी शराब की शीशी टूटकर कमर के निचले हिस्से में धंस गई। युवक गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार घायल युवक एक शासकीय स्कूल में पियून के पद पर कार्यरत है। परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, इलाज कराने की बजाय पुलिस ने उसी युवक के खिलाफ 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का पक्ष
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर 24 घंटे के भीतर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।