उत्तर में गुलाबी ठंड की दस्तक, दक्षिण में मोंथा ने मचाई तबाही

उत्तर में गुलाबी ठंड की दस्तक, दक्षिण में मोंथा ने मचाई तबाही

उत्तर भारत में अब ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। दिल्ली समेत यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अब ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा भारत-चीन सीमा पर भी बर्फबारी शुरू होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने सिक्किम के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से भारी बारिश दर्ज की जा रही है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मोंथा की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। आइये जानते हैं आज का मौसम का हाल अन्य राज्यों में कैसा रहेगा। 

दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड

देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है। कहीं बर्फबारी, कहीं भारी बारिश और कहीं तेज तूफान का असर देखने को मिल सकता है। उत्तर भारत में सिर्फ दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की आशंका है। दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में अगले दो-तीन दिन तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। फिलहाल दिल्ली में नवंबर की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है, जिसका असर देर रात और सुबह-सुबह देखने को मिल रहा है। 

यूपी में कहीं बारिश-कहीं बादल

इसके अलावा यूपी की बात करें तो यहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह से ठंड अचानक से बढ़ गई है, जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही लगी हुई है। एक नवंबर के मौसम की बात करें तो आज यूपी के वाराणसी, प्रयागराज और मऊ जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।