हाईकोर्ट वकील ने नदी में कूदकर दी जान, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला...

हाईकोर्ट वकील ने नदी में कूदकर दी जान, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला...

 बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अरपा नदी में हाईकोर्ट अधिवक्ता राहुल अग्रवाल का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात रिवर व्यू और अरपा पुल के पास कुछ युवक मोबाइल से तस्वीरें ले रहे थे। तभी उन्होंने नदी की तेज धार में एक व्यक्ति का हाथ देखा। युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला।

अरपा पुल पर खड़ी मिली थी कार
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक राहुल अग्रवाल पिछले सात वर्षों से बिलासपुर के मंगला क्षेत्र में रहकर हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे। गुरुवार रात वे अपने दोस्त की शादी में मोपका गए थे। रात करीब 12 बजे उनकी कार अरपा पुल के बीचों-बीच खड़ी मिली। कार को लावारिस हालत में देखकर पुलिस ने उसे थाने में खड़ा कराया था। अगले दिन उसी पुल के पास नदी में शव मिलने से मामला स्पष्ट हुआ।

प्रेम संबंधों में तनाव की आशंका
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि राहुल का एक युवती से प्रेम संबंध था। राहुल उससे शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी सगाई किसी और से कर दी। इसके बाद से राहुल मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस को आशंका है कि इसी तनाव में उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा।

पुलिस जांच जारी
सिटी कोतवाली टीआई देवेश सिंह राठौर ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमॉर्टम शनिवार को कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।