बिल भुगतान के लिए ठेकेदार से मांगी रिश्वत, AE रंगे हाथ गिरफ्तार...

बिल भुगतान के लिए ठेकेदार से मांगी रिश्वत, AE रंगे हाथ गिरफ्तार...

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगर पालिका परिषद के सहायक अभियंता संजय मोटवानी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ठेकेदार से बिल भुगतान के बदले अवैध राशि की मांग कर रहा था।

रायपुर के अमलीडीह निवासी अजय गायकवाड़ ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने गरियाबंद नगर पालिका परिषद के वार्डों में शौचालय मरम्मत का कार्य किया है। इस काम का 2.50 लाख रुपये का बिल लंबित है। भुगतान के लिए सहायक अभियंता संजय मोटवानी से मिलने पर उन्होंने 50 प्रतिशत के हिसाब से 1,25,000 रुपये रिश्वत की मांग की।

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने 21 नवंबर को ट्रैप कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरोपी AE को पहले किश्त के रूप में 30,000 रुपये लेते ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उनके निवास की तलाशी जारी है।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।