KGF 2: एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर डाली।
के जी एफ चैप्टर 1 की अपार सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माताओं ने इसका दूसरा भाग 14 अप्रैल को रिलीज किया था रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड तोड दिया।दमदार कहानी दमदार किरदारों से से सजी यह फिल्म का छायांकन कमाल का हुआ है। यह फिल्म दर्शकों को एक अलग ही अनुभव प्रदान करती है ।एक अलग दुनिया में ले कर जाती है और दर्शकों का मनोरंजन करती है।जिन किरदारो का परिचय भाग एक में हुआ था उन किरदारों की पूरी कहानी हमे दूसरे भाग में विस्तृत रूप से देखने को मिली। जिसमे रामिका सेन जिसे रवीना टंडन और अधिरा संजय दत्त निभा रहे हैं । दोनो का किरदार बहुत शक्तिशाली है एक देश की प्रधान मंत्री और एक खूंखार दरिंदा।
भाग दो में रॉकी का गरूडा को मार डालने के बाद के जी एफ को अपने कब्जे में लेकर उसका और दोहन करके पूरे देश का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बनने की कहानी है इस दौरान भी उसे बहुत उतार चढ़ाव का सामना करता है अलग अलग चुनौतियां होती है और उन चुनौतियों को किस तरह सामान करता है इस फिल्म में दिखाया गया है। उसे भरोसेमंद और दोखेबाज दोनो तरह के लोगो से सामान होता है जिसके वजह से उसे बहुत हानि झेलना भी पड़ता है।
दिल में सीधा असर कर देने वाली संवाद और मुख्य कलाकार की निडर छवि दर्शकों को दीवाना बना दे रही थी। यश के है संवाद में लोग सिटी बजाकर कर अपना प्यार दिखा रहे थे कुल मिलाकर यह फिल्म बेहद जबरस्त है ।
इस फिल्म ने अभी तक लगभग 1162 करोड़ रुपए तक का व्यापार कर चुकी है जबकि यह फिल्म सिर्फ 100 करोड़ में बनी थी।और ये आंकड़े बढने का सिलसिला अभी तक जारी है।
आपकी इस फिल्म के ऊपर क्या राय है हमे अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में बताईए