अँगना म शिक्षा मेले का मीताक्षरा ने किया निरीक्षण

अँगना म शिक्षा मेले  का मीताक्षरा ने किया निरीक्षण

सिमगा (14/09/2022 )


 
 छत्तीसगढ़ में स्वप्रेरित महिला शिक्षकों द्वारा संचालित कार्यक्रम "अंगना म शिक्षा" तहत चुरूंगपुर सिमगा में आयोजित  मेला में  नीति आयोग नई दिल्ली सदस्य श्रीमती  मिताक्षरा जी शामिल  होकर माताओं से अँगना म शिक्षा कार्यक्रम को जाना एवं  किस प्रकार माताएं घर के रोजमर्रा के काम करते हुए अपने बच्चों को शाला के लिए तैयार करती हैं,जिससे बच्चे खेल खेल में खुशी से सीखते हैं।।


अपने अनुभव मीताक्षरा जी से साझा करके माताओं को भी काफी प्रसन्नता हुई,, स्मार्ट माता श्रीमती रानू भट्ट व अन्य माता श्रीमती रानी भट्ट,श्रीमती वास्किन  यदु आदि ने बच्चों के साथ गतिविधि करके उनको बताया।


इस अवसर पर मीताक्षरा जी के साथ प्रथम टीम के छत्तीसगढ़ प्रमुख गौरव शर्मा जी,समग्र शिक्षा से ताराचंद जायसवाल जी मेला में शामिल हुए।मेले को सफल बनाने में बलौदा बाजार जिला की नोडल निहारिका तिवारी जी, सिमगा विकासखंड की नोडल श्रीमती भारती वर्मा, श्रीमती नीलम वर्मा,श्रीमती ऋचा बाला गुप्ता, प्रथम टीम के सदस्य श्री निर्झर बैरागी ,श्री टिकेश्वर सोनवंशी ,श्री संजय नेताम , शाला की शिक्षिका श्रीमती गीता साहू,,श्रीमती चित्र रेखा साहू, श्रीमती नलिनी सेन की प्रमुख भूमिका रही।यह जानकारी संभाग रायपुर की नोडल श्रीमती रीता मंडल ने दी।