दार्जलिंग शिविर में शामिल होने भारत स्काउट गाइड के 10 प्रतिभागियों का दल जशपुर से रवाना
पांच दिवसीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में लेंगे भाग
जशपुर :
भारत स्काउट गाइड के कुरसेआंग दार्जिलिंग में दिनांक 16.01.2023 से 20.01.2023 तक पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले के स्वामी आत्मानंद उचतर माध्यमिक विधालय पतराटोली विकासखंड दुलदुला से गाइडर कु. सोनम लकड़ा गाइड्स कु. अंजली बाई,सेलिना ग़ेसी कुजूर, अंकिता कुमारी, अंशु बेसरा,,शासकीय उच्चतर माध्यमिक केराडीह विकासखंड कुनकुरी से स्काउट नवीन मिंज,रोबिन टोप्पो, दिपेंद्र राम,रोहित कुमार रजक एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय कुनकुरी से गाइड्स कु अंबिका साय कुल 10 प्रतिभागी,जिसमे स्काउट्स 4 एवं गाइड्स 5 इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगें जहां इनके द्वारा रस्सीयों के सहारे पर्वतों पर चढ़ना,पेड़ों पर चढ़ना,राइफल शूटिंग, घुड़सवारी,नौकायान, तीरंदाजी,रॉक क्लाइंबिंग,रस्सीयों पर चलना,उस पर झूलना,दुर्गम पहाड़ों के बीच चलना आदि गतिविधियों का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी संस्कृति का प़दर्शन करेंगे.
.इस अवसर जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पदेन जिला आयुक्त सकाउट गाइड ,जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय, जिला सचिव गाइड कल्पना टोप्पो, जिला संयुक्त सचिव सरीन राज ,जिला प़शिक्षण आयुक्त स्काउट फादर आनंद तिर्की, जिला प़शिक्षण आयुक्त गाइड अनिता तिगा,एवं जिला संगठन आयुक्त टुमनू गोसाईं, प्रीति सुधा किस्पोट्टा, इस़ायली केरकेट्टा के द्वारा सभी स्काउट्स एवं गाइड्स को शुभ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए दार्जिलिंग शिविर के लिए जशपुर से रवाना किया गया.