सोनू सूद के घर पहुंचा आयकर विभाग, 6 जगहों पर किया ‘सर्वे’
विभाग की कारवाई चल रही है और अब तक कोई भी दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है.
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बात कुछ ऐसी है कि सोनू सूद का मुंबई ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने सर्वे किया है। खबर है कि 6 अलग-अलग इलाकों में ये छापामारी हुई है। फिलहात तो विभाग की कारवाई चल रही है हालांकि अब तक कोई भी दस्तावेज जब्त नहीं किया गया है.
बता दें कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 133ए के प्रावधानों के तहत किए जाने वाले ‘सर्वे (खातों के अवलोकन के) अभियान’ में आयकर अधिकारी केवल व्यावसायिक परिसरों और उससे जुड़े परिसरों में अवलोकन करते हैं.
हम आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। साथ ही आपको जानकारी दे दे कि पिछले महीने ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोनू सूद ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल और एक्टर सोनू सूद ने संयुक्त रूप से मीडिया को भी संबोधित किया था।
सीएम केजरीवाल ने कहा था कि सोनू सूद दिल्ली सरकार के खास प्रोग्राम ‘देश के मेंटॉर्स’ का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि दिल्ली का शिक्षा विभाग जल्द ही ‘देश के मेंटॉर्स’ कार्यक्रम शुरू करेगा। सोनू सूद इसके ब्रांड एंबेसडर बनने को राजी हो गए हैं।